Trending Now
अब नॉर्थ कोरिया के जेल शिविर में ड्यूटी करने वाली एक पूर्व महिला पहरेदार ने यहां के बारे में दिल दहलाने वाले खुलासे किए हैं। गार्ड के मुताबिक, उत्तरी कोरिया की जेलों और जेल शिविरों में हजारों की तादाद में बंदी कैद हैं। इनके साथ बेहद क्रूर और अमानवीय व्यवहार किया जाता है।
उन्हें मारा-पीटा जाता है, छोटी-छोटी बातों पर मार दिया जाता है और उनकी लाश को सड़ने के लिए खुले में फेंक दिया जाता है। इन कैदियों को भूखा रखा जाता है और महिला कैदियों के साथ जब चाहे तब बलात्कार किया जा सकता है। ऐसा सुनकर ही रूह तक काँप जाती है, उन बेचारो पर क्या बीतती होगी सोच कर ही डर लगता है|
loading...