इन छोटे शहरो में यहाँ होता है जिस्म फरोशी का धंधा,,,

मसाज पार्लर के नाम पर हो रही है जिस्म फरोशी

2632
Share on Facebook
Tweet on Twitter

रविवार दोपहर को बोगस ग्राहक स्पा में भेजे गए। पुलिस टीम मॉल के चारों तरफ तैनात रही। बोगस ग्राहकों ने जाकर मसाज के लिए सौदा किया। इसके बाद बोगस ग्राहक ने शारीरिक संबंध बनाने के लिए बोला। मसाज का 12 सौ रुपए और शारीरिक संबंध बनाने के लिए एक हजार रुपए में सौदा तय हुआ। स्पा वाले आसानी से मान गये और ग्राहक से पैसे एडवांस देने को कहा|


पुलिस ने बोगस ग्राहक का इशारा मिलते ही स्पा पर छापा मार दिया। शारीरिक संबंध बनाते समय युवतियों को मौके से पकड़ लिया। मौके से पांच युवतियों को पकड़ा गया है। स्पा में बड़ी तादाद में वेश्यावृति में उपयोग होने वाला सामान मिला है। यूआईटी थानाधिकारी नरेश शर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है। युवतियों को कहां से खरीद कर लाया गया, क्या इनसे जबरन ये काम करवाया जा रहा थाऔर कब से चल रहा था ये से जिस्मफिरौसी धंधा|

2 of 2

loading...