इन छोटे शहरो में यहाँ होता है जिस्म फरोशी का धंधा,,,

मसाज पार्लर के नाम पर हो रही है जिस्म फरोशी

2632
Share on Facebook
Tweet on Twitter

भिवाड़ी. मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोसी का अड्डा चल रहा था। पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजकर स्पा में हो रही वेश्यावृति का भंडाफोड़ किया है। मौके से पांच युवतियों को पकड़ा गया है। पुलिस की कार्रवाई से मॉल में अफरातफरी मच गई। पांचो युवतियाँ घबरा कर इधर उधर भागने लगी|

पुलिस उपाधीक्षक सिद्धांत शर्मा ने बताया कि कैपिटल मॉल स्थित पिंक स्पैरो स्पा में बीते कई दिनों से मसाज पार्लर की आड़ में वेश्यावृति कराए जाने की सूचना मिल रही थी। सूचना की पुष्टि करने के लिए कई दिनों तक रैकी कराई गई। स्पा की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। जिसके बाद बोगस ग्राहक तैयार किए गए, जिन्हें अच्छे से समझा दिया गया की उन्हें क्या करना है|

जानिए कौन सा सौदा तय हुआ मात्र एक हजार रुपए में

1 of 2

loading...