आज़म अपनी ओकात से बाहर निकले – दे दी PM मोदी को ये बड़ी धमकी …

आज़म खान ने क्यों दे डाली PM मोदी को धमकी,,,

7056
Share on Facebook
Tweet on Twitter

टांडा में हुई जनसभा में तीन तलाक पर बयान को लेकर मोदी पर निशाना साधते हुए आजम ने कहा, ‘जो व्यक्ति सात फेरे लेने के बाद भी अपना पति धर्म न निभा सका, वह दूसरों की पत्नी का क्या ख्याल रखेगा. मोदी जी पहले अपनी पत्नी को तो हक दें.’जैसा की हम सभी जानते ही हैं की तीन तलाक के को लेकर बहुत बवाल मचा हुआ है|

उन्होंने कहा कि तीन तलाक के मामले में सिर्फ शरीयत का कानून ही माना जाएगा. मुस्लिम महिलाओं द्वारा तीन तलाक का विरोध किए जाने पर आजम ने कहा, ‘बीजेपी का अजब तमाशा है, नकली मुस्लिम महिलाओं को बुरका पहनाकर तीन तलाक के विरोध में लाकर खड़ा कर दिया जाता है. हिंदुओं और मुस्लिमों लड़ाने वाले ये लोग मुस्लिमों को भी आपस में लड़ाना चाहते हैं.’, उनको लगता है की इसमें भी मोदीजी की कोई चाल है|

2 of 2

loading...