Trending Now
मिस्र की नागरिक इमान अहमद के मोटापे का इलाज करने वाले सर्जन मुफ्फजल लकड़ावाला ने उसे संयुक्त अरब अमीरात के एक अस्पताल में स्थानांतरित करने के उसके परिवार के निर्णय को एक गलती बताया है. विश्व की सबसे अधिक वजनी महिला मानी जाने वाली इमान गत फरवरी में इलाज के लिए मुंबई स्थित सैफी अस्पताल आई थी. यहीं पर पिछ्ले कुछ दिनों से इनका इलाज़ चल रहा था|
इमान अब अबू धाबी के अस्पताल जा रही है. इमान की बहन शाइमा सलीम ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन को सैफी अस्पताल में उचित इलाज नहीं मिल रहा था. यहाँ के अस्पताल में उनकी देखरेख अच्छे से नहीं की गयी है|
ऐसा क्या हुआ की इमान अहमद वापस अबू धाबी जा रही हैं?
loading...