वायरल हॉग के यूट्यूब पेज पर अपलोड किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. अभी तक इस वीडियो को 4 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. यह वीडियो दरअसल ऑस्ट्रेलिया का है. वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार एक कैंसर पीड़ित शख्स की आखिरी इच्छा थी कि वह अपने कुत्तों की मदद से जंगली सूअर का शिकार करे जिसके लिए वह अपने दो कुत्तों के साथ जंगल में निकला था. लेकिन इसी बीच इस शख्स के इन कुत्तों को एक कंगारू ने पकड़ लिया.
वीडियो में कंगारू कुत्ते को उसकी गर्दन से पड़के हुए है और वह कंगारू से बचने की जीतोड़ कोशिश कर रहा है. तभी उसका मालिक यह देखकर दौड़कर उसके पास जाता है और इस आदमी को अपनी तरफ आता देख कंगारू कुत्ते को छेड़ देता है. लेकिन गुस्सा मालिक कंगारू को जोरदार मुक्का मारता है. इस मुक्के से कंगारू कुछ इस तरह सकते में आ जाता है कि वहां से दौड़ जाता है. इंसान से कुत्तो का लगाव किसी से नहीं छिपा है , येही लगाव कभी कभी ऐसा कुछ करजाता है जिस पर यकीं करना मुश्किल होजाता है कुछ ऐसा ही इस विडियो में है देखिये ये विडियो