Trending Now
कुत्ता इंसान का सबसे वफादार दोस्त माना जाता है और यह बात तो हमारी फिल्मों में भी साबित होती रही है.चाहे ‘हम आपके हैं कौन’ का टफ्फी हो या फिर ‘तेरी मेहरबानियों का ब्राउनी, अपने मालिक की मदद के लिए हमेशा तैयार रहने वाले इन कुत्तों ने हर कदम पर उनका साथ दिया है. सिर्फ फिल्में ही नहीं बल्कि आज जिंदगी में भी कुत्तों की वफादारी और उनके अपने मालिक के प्रति प्यार के कई किस्से आपने सुने होंगे.
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मालिक के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने कुत्तों को बचाने के लिए सीधे कंगारू से ही पंगा ले लिया. अपने कुत्ते की जान खतरे में देखकर उसका मालिक कुछ ऐसा परेशान हुआ कि उसने कंगारू को ही एक जोरदार मुक्का मार दिया. कुत्ते को अपनी जद में लपेटे इस कंगारू को जैसे ही इंसान का यह मुक्का पड़ा वो कुत्ते को छोड़ वहां से भाग गया.
आगे देखिये वो विडियो जो होगया वायरल
loading...