कॉमेडियन कपिल शर्मा से हुए झगड़े के बाद क्या सुनील करेंगे वापसी कपिल के शो ‘`द कपिल शो’ में……जानिए

क्या सुनील ग्रोवर करेंगे अपना अलग शो???

963
Share on Facebook
Tweet on Twitter

कपिल शर्मा के शो का हिस्सा रहे कॉमेडियन अली असगर, चंदन प्रभाकर और प्रीति सिमोस ने भी सुनील और कपिल के बीच हुए विवाद के बाद खुद को द कपिल शर्मा शो से अलग कर लिया था, आपको बता दें कि कपिल शर्मा से हुए झगड़े के बाद से सुनील के नए शो को लेकर कई तरह की खबरें आईं हैं, कोई कह रहा है की सुनील कपिल का शो वापस ज्वाइन करेंगे या फिर ‘एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा’का होस्ट बनेगे|

पर वह इन दिनों लाइव इंवेट में ही लोगों का मनोरंजन करते हुए नज़र आ रहे हैं. कॉमेडियन अली असगर इन दिनों विदेश टूर पर गए हुए हैं, जबकि चंदन प्रभाकर एक पंजाबी फिल्म में काम करने में व्यस्त है. बीते महीने की 16 तारीख को एक फ्लाइट में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच झगड़ा हो गया था. कपिल ने इस झगडे में सुनील पर जूता फेंक के मारा था तभी सुनील ने यह निश्चय कर लिया था की वो कपिल का शो नहीं करेंगे|

2 of 2

loading...