ऐसा क्या हुआ? कोटा के सरकारी अस्पताल में….की आप भी रह जायेंगे दंग,,, —

नवजात शिशुओ की हुए दर्दनाक मौत

3525
Share on Facebook
Tweet on Twitter

कोटा संभाग के सबसे बड़े बच्चों के अस्पताल जे के लोन में बीती रा​त एक के बाद एक दो बच्चों की मौत हो गई। मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। शनिवार सुबह तक अस्तपताल में हंगामा जारी रहा, इन बच्चों को एक दिन पहले ही भारती करवाया गया था|

हालांकि जे.के. लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आर. के. गुलाटी ने दो बच्चों की मौत की पुष्टि की है। वहीं अस्पताल में हंगामा कर रहे बच्चों के परिजनों का कहना है ​कि मौत चार बच्चों की हुई है। रात में जिन दो बच्चों की मौत हुई थी अस्पताल प्रशासन ने उनके शवों को परिजनों को सौंपकर रा​त्रि को ही रवाना कर दिया, जिससे हंगामा न हो और उनपर कोई आरोप न लगा सके|

किसकी गलती से हुई बच्चों की मौत पढ़िए,,,

1 of 2

loading...