Trending Now
लेकिन अब सुकमा हमले में CRPF के 25 जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए और नक्सिलयों के खात्मे के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह और मोदी सरकार ने उस IPS अफसर को कमान सौंपी है, जिसने मशहूर चन्दन तस्कर वीरप्पन को घने जंगलों में मौत के घाट उतारा था | इसी लिए रिटायर्ड होने के बावजूद भी सरकार ने इसी आइपीएस अफसर को इस नए मिशन पर उतारा है
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आइपीएस विजय कुमार और उनकी टीम को खुली छूट दे दी है | गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है की चाहे जो कुछ भी करना हो करो लेकिन हमें सिर्फ रिजल्ट चाहिए | आइपीएस अफसर विजय ने नक्सलियों के खात्मे की भी कसम खाई है | और कहा की..जो हाल वीरप्पन का किया था, वही हाल नक्सलियों और इनके नक्सली नेताओं का करूंगा | और कोई कार्यवाही न करने पर उनकी निदा की जा रही थी |
loading...