लादेन की मौत पर अमेरिकी नेवी सील ने किये चौकाने वाले खुलासे !

अमेरिकी नेवी सील के पूर्व कमांडो ने आतंकी संगठन अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन को लेकर कई चौकानें वाले खुलासे किये है !

2835
Share on Facebook
Tweet on Twitter

पूर्व नेवी सील कमांडो राबर्ट ओनील ने इस पर एक किताब लिखी है जिसका नाम है -‘द ऑपरेटर: फायरिंग शॉट्स दैट किल्ड बिन लादेन’। इस किताब में लादेन को मारे जाने से लेकर ऑपरेशन पर कई सनसनीखेज खुलासे किये गए है। राबर्ट ओनील ने अपनी इस किताब में दावा किया है कि लादेन वास्तव में उनके द्वारा चलाई गई गोलियों से ही मारा गया था।

पूर्व सील कमांडो का कहना है कि उन्होंने कुछ मीटर के फासले से लादेन के सिर में तीन गोलियां मारी थीं। गोलियां लगने से ओसामा की सिर बुरी तरह नष्ट हो चुका था और फोटो खींचने के लिए उसके सिर के टुकड़े वापस एक साथ लगाने पड़े थे।

आगे जाने आखिर लादेन के बेटे को क्यों मारना पड़ा

2 of 4

loading...