Trending Now
डॉ. त्यागी ने कहा खुशबू की किडनी डैमेज होने की नौबत आ गए है, उन्हें हनीमून के दौरान यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन हो गया है, उनके पास हर महीने ऐसी 10 से 12 महिलाएं इलाज के लिए आती हैं।जिन्हें हनीमून के दौरान यूटीई इन्फेक्शन हो जाता है और ऐसे दो से तीन महिलाएं आती है जिनकी किडनी डैमेज होने की नौबत आ जाती है|
जब डॉ. त्यागी ने कहा कि खुशबू को पता चला कि उनकी किडनी तो ठीक थी, उसे पहले से ही यूरिनरी इन्फेक्शन की प्रॉब्लम थी उन्होंने इसे सीरियस नहीं लिया|ये इन्फेक्शन फैलते-फैलते किडनी तक पहुंच गया और उनकी किडनी फ़ैल होने की नौबत आ गयी| अगर किसी भ महिला को लगे की उसको यूरिन इन्फेक्शन हो गया है तुरंत जांच करवानी चाहिए|वरना किडनी फेल हो सकती है|
loading...