पाकिस्तान के हैकर्स ने मंगलावर को आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बीएचयू, दिल्ली विश्वविद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की वेबसाइटों समेत 10 भारतीय वेबसाइटों को हैक कर लिया. पीएचसी यानी पाकिस्तान हैकर्स क्रू नाम के समूह ने भारतीय वेबसाइटों को निशाना बनाकर उनपर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे और कश्मीर में सेना पर ज्यादती करने के आरोप लगाए.
भारतीय हैकर्स ने पलट वार करते हुए पाकिस्तान पीपल्स पार्टी समेत करीब 500 पाकिस्तानी वेबसाइट रैंजमवेयर के जरिए हैक कर ली .रैंजमवेयर का मतलब है कि वेबसाइट को हैकर के कब्जे से छुड़ाने के लिए पैसे देने होते हैं. इसके लिए पाकिस्तान की वेबसाइट पर हैकर्स ने फेसबुक पेज की डीटेल्स छोड़ी हैं जहां से वो पैसे के लेन देन की बात करेंगे.