कैबिनेट की बैठक के बाद उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने संवाददाताओं से कहा ‘कैबिनेट ने महान हस्तियों की जयंती अथवा पुण्यतिथि पर होने वाले 15 सार्वजनिक अवकाश रद्द कर दिए हैं.”उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जाति और समुदाय के वोट हांसिल करने के लिए उस समाज के महापुरुषो पर छुट्टियों का लंबा सिलसिला चल पड़ा था.
राज्य सरकार ने जन नायक कर्पूरी ठाकुर जयंती पर 24 जनवरी की छुट्ठी, ख्वाजा मोइनुददीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज उर्स पर 14 अप्रैल की छुट्टी, चंद्रशेखर के जन्मदिन 17 अप्रैल, परशुराम जयंती 28 अप्रैल, महाराणा प्रताप जयंती नौ मई, और छठ पूजा की 26 अक्टूबर जैसी 15 छुट्टियां रद्द कर दी है.