आदित्यनाथ की सरकार ने राज्य में महापुरूषों के जन्मदिन और पुण्यतिथि पर मिलने वाली 15 छुटिटयों को खत्म कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में ये फैसला किया गया. हालांकि जिन महापुरुषों की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश होता है वो छुट्टियां चलती रहेंगी. उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को साल में 194 छुट्टियां मिलती हैं, जिनमें 40 पब्लिक हॉलीडे हैं.
14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि महापुरुषों के जन्मदिन की छुट्टी के बजाय उस दिन महापुरुषों की जिंदगी के बारे में बच्चों को बताया जाना चाहिए. इससे वे उनकी जिंदगी से प्रेरणा भी हासिल करेंगे और उसके बाद अपनी पढ़ाई भी कर सकेंगे.