क्या हुआ जब महिला अफसर थाने पहुची सिविल ड्रेस में ओर थानेदार से लगाई गुहार। साहब मदद करो।

क्या हुआ जब महिला ऑफिसर पहुची थाने

20138
Share on Facebook
Tweet on Twitter

यूपी की राजधानी में ‘लेडी सिंघम’ के नाम से चर्चित एसएसपी मंजिल सैनी अक्सर कहीं न कहीं छापे मारतीं रहती हैं। इस बार वो सिविल ड्रेस में सदर थाना क्षेत्र स्थित ट्रैफिक पुलिस के ऑफिस पहुंचीं। गाड़ी का चालान छुड़ाने के बहाने सादे लिबास में लखनऊ ट्रैफिक लाइन का निरीक्षण करने पहुंचीं, एसएसपी मंजिल सैनी की तरफ देखे बगैर सिपाही ने उन्हें जवाब दे दिया, आज सन्डे है कल आना, वो छुट्टी का आनंद ले रहे थे|

इस बीच कक्ष में पहुंचे अफसरों ने कप्तान को सैल्यूट किया तो उसके होश उड़ गए। उसे कांपते देख एसएसपी बोलीं, पुलिस की छुट्टी नहीं होती। ट्रैफिक लाइन में गंदगी पर फटकार लगाई और खस्ताहाल भवनों के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के आदेश दिए। नीली जींस-नीली शर्ट पहन कर ट्रैफिक लाइन का निरीक्षण करने निकलीं एसएसपी मंजिल सैनी ने सुबह 11 बजे ट्रैफिक लाइन के गेट से कुछ दूरी पर अपनी गाड़ी छोड़ी और दबे पांव चालान शाखा में पहुंचीं, वो देखना चाहती थी की उनके पीछे से क्या होता है ऑफिस में|

 

कुर्सी पर आसीन सिपाही से कहा कि मेरी गाड़ी का चालान कट गया है। चालानों का ब्योरा तैयार करने में जुटा सिपाही उनकी तरफ देखे बगैर बोला कि मैडम, आज संडे है, छुट्टी है। चालान छुड़ाना है तो कल आना।

इस बीच एएसपी ट्रैफिक द्वारा एसएसपी को सैल्यूट के साथ जय हिंद बोलने पर सिपाही ने सिर उठाया। सादे कपड़ों में कप्तान के साथ एएसपी व सीओ को देख उसके होश उड़ गए। हड़बड़ा कर कुर्सी से उठा और सैल्यूट किया। उसे कांपते देख एसएसपी ने हिदायत दी कि पुलिस की छुट्टी नहीं होती। कोई परेशान हाल आए तो उसकी सुनवाई करें।आजकल ऐसा हे होता है आपके सुनवाई कहीं नहीं होती|