हमले के दौरान घायल जवान शेर मोहम्मद ने बताया कि वह जब सड़क की सुरक्षा में थे, तब लगभग तीस सौ नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी जिनमें महिला नक्सली भी शामिल थीं. इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की. नक्सली आधुनिक हथियारों से लैस थे. घायल जवान ने बताया कि सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. जवान ने दावा है किया कि इस मुठभेड़ के दौरान लगभग एक दर्जन नक्सली भी मारे गए हैं|. छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक एएन उपाध्याय ने बताया कि सुबह जवानों को गश्त के लिए रवाना किया गया था. दल में लगभग एक सौ जवान थे,दोनों ओर लगातार तीन घंटे तक गोलीबारी हुई|
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले को हमने चुनौती के रूप में स्वीकार किया है. मंडला में आयोजित नर्मदा सेवायात्रा में शामिल होने आए राजनाथ सिंह ने ख़ुद के स्वागत करने की औपचारिकता को मना कर दिया और शहीद जवानों के प्रति शोक जताया. उन्होंने कहा कि वह मंगलवार को छत्तीसगढ़ जाकर घटना की पूरी जानकारी लेंगे, राजनाथ सिंह खुद इस घटना पर सख्त कार्यवाही करेंगे|.