मध्य प्रदेश में बढ़ती गर्मी के साथ जल संकट भी गहराया है. राज्य में पानी की कमी के चलते लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. राज्य के 101 निकायों में एक दिन के बाद पानी आ रहा है
तो 38 निकायों में दो दिन तक इन्तजार करना पड़ रहा है.बूंद-बूंद को तरसे लोगराज्य सरकार एक ओर जहां 221 निकायों में रोजाना पानी की सप्लाई का दावा कर रही है तो दूसरा सच यह भी है कि राज्य के 18 निकाय ऐसे हैं,जहां लोगों को पानी की बूंद हासिल करने के लिए तीन-तीन दिन का लम्बा इन्तजार करना पड़ता है.
क्यों है पानी की सप्लाई कम जाने….
Loading...
Loading...