आखिर गायों का आधार कार्ड बनवाने के पीछे क्या मनसा है मोदी की, होगी विशेष समुदाय को परेशानी

अब गायों का भी होगा 'आधार नंबर'? बॉर्डर पर पशु तस्करी रोकने के लिए सिफारिश

687
Share on Facebook
Tweet on Twitter

भारत-बांग्लादेश सीमा पर गाय संरक्षण और पशुओं की तस्करी को लेकर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट सौंपी है. केंद्र ने शीर्ष अदालत को बताया कि संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया. समिति ने इस मसले पर कुछ सिफारिशें की हैं. इन सिफारिशों में गाय के लिए अद्वितीय पहचान संख्या (UID) की भी मांग की गई है.

1. परित्यक्त पशुओं की सुरक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी मुख्य रूप से राज्य सरकार की है.2. हर जिले में कम से कम 500 जानवरों की के लिए शेल्टर होम होना चाहिए. इससे परित्यक्त पशुओं की तस्करी को कम करने में मदद मिलेगी.3. दुग्ध देने की उम्र तक पशुओं की विशेष देखभाल की जानी चाहिए.4. संकट में किसानों के लिए योजना शुरू की जानी चाहिए, ताकि वे दुग्ध की उम्र से परे पशुओं को नहीं बेच सकें.5. शेल्टर होम का वित्तपोषण राज्य सरकार द्वारा किया जाना चाहिए. मौजूदा आश्रय घरों में सुविधा और मानव संसाधनों की कमी है.

एक विशेष कारण जिसे जानकर आप भी यही कहेगे की मोदी जी ने सही किया

1 of 2

Loading...
Loading...