प्यार में लोगों को किस करते और लंबे समय तक किस करने का रिकॉर्ड बनाते हुए सुना होगा। लेकिन, अगर सबसे लंबे समय तक किस करने के बदले चमचमाती महंगी कार मिले तो अमेरिका के टेक्सास में रहने वाली एक महिला ने लगातार 50 घंटे तक किस करके एक महंगी कार जीती है। लेकिन, फर्क सिर्फ इतना है कि महिला ने किसी आदमी को नहीं बल्कि एक कार को दो दिन तक चूमा है।
खबरों के मुताबिक, टेक्सास के ऑस्टिन रेडियो स्टेशन 96.7 KISS FM ने Kiss a KIA प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इसमें प्रतियोगियों को KIA Optima LX कार को चुंबन करना था। प्रतियोगिता के नियमों के मुताबिक, जो प्रतियोगी लंबे समय तक इस कार से होठ टिकाये रहेगा उसे पुरस्कार के रूप में यह कार दे दी जाएगी। इस प्रतियोगिता में 20 लोगों ने हिस्सा लिया