अम्बानी परिवार में टेंशन- क्यों के BSNL ने ‘नहले पे दहला’ नाम से भी एक प्लान पेश किया है, जो हिलादेगा सभी टेलिकॉम कंपनियों को

BSNL ने 'नहले पे दहला' नाम से भी एक प्लान पेश किया है,

10426
Share on Facebook
Tweet on Twitter

BSNL ने शुक्रवार को तीन नए प्लान की जानकारी दी है, जिसकी कीमत 333 रुपये से लेकर 395रुपये के बीच होगी. इन प्लान्स में 3GB डेटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग दिया जाएगा. माना जा सकता है कि ये सारे ऑफर्स जियो से मुकाबले में उतारे गए हैं.

BSNL ने अपने जारी किए गए बयान में बताया कि मोबाइल ग्राहक 333 रुपये वाले BSNL के ट्रिपल एस प्लान में 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड 3G डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे. जिसकी रोजाना लिमिट 3GB प्रतिदिन होगी. इसका मतलब ग्राहक 333 रुपये में कुल 270GB डेटा का उपयोग कर पाएंगे. ग्राहकों को इसकी लागत 1.23 प्रति GB पड़ेगी. हालांकि यहां पर ये जान लेना जरुरी है कि प्लान में केवल 3G स्पीड दी जा रही है दूसरी तरफ बाकी प्रतिद्वंदी कंपनियां 4G स्पीड दे रही है.

आगे जानिए और कोन से प्लान दे रही है बीएसएनएल

Loading...
Loading...