योगी सरकार ने आज अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट की जांच के आदेश दिए हैं. अब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के लिए जमीन अधिग्रहण और मुआवजे की जांच होगी. इसके अलावा अखिलेश सरकार में मिलने वाले यश भारती सम्मान की भी समीक्षा की जाएगी. नई सरकार एक महीने के भीतर ही सरकार की दस बड़ी योजनाओं में या तो जांच के आदेश दे चुकी है या उन्हें बंद कर चुकी है.
चुनाव से पहले काम बोलता है की गूंज थी लेकिन योगी सरकार ने एक महीने में ही अखिलेश के काम पर जांच बिठा दी है और अब अखिलेश का काम डोलने लगा है. अखिलेश चुनाव में जिस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे का बखान करते नहीं थकते थे उसकी जांच योगी के अफसर करने जा रहे हैं. सरकार ने दस जिलों के डीएम को चिट्ठी भेजकर जमीनों के अधिग्रहण और मुआवजे की जांच के आदेश दिए हैं. डीएम की जांच के दायरे में एक्सप्रेसवे के किनारे के 230 गांव आएंगे.
आगे पढ़े और क्या क्या प्रोजेक्ट जांच के खेरे में है