अब योगी की नजर अखिलेश के इन दस कामों पर , अब अखिलेश का काम बोलेगा नही डोलेगा ….

अखिलेश सरकार के इन दस निर्णयों पर योगी सरकार की 'टेढी नजर'!

104
Share on Facebook
Tweet on Twitter

आरोप है कि कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए उनकी खेती वाली जमीन को रिहायशी जमीन की श्रेणी में दिखाया गया ताकि उन्हें सरकार से ज्यादा मुआवजा मिल सके. एक्सप्रेस वे बनाने को सरकारी मंजूरी के एलान से 18 महीने पहले गांवों के जमीन की खरीद-बिक्री की जांच होगी. सर्वे के लिए योगी सरकार ने सरकारी सर्वे एजेंसी RITES से संपर्क किया है.

यश भारती पुरस्कारअखिलेश राज में राज्य से सबसे बड़े सम्मान यश भारती की जांच की जाएगी. मुलायम-अखिलेश राज में करीबियों को अवॉर्ड देने के आरोप लगते रहे हैं. मुलायम सिंह यादव ने साल 1994 में यश भारती सम्मान की शुरुआत की थी. पुरस्कार के तौर पर 11 लाख रुपये और आजीवन 50 हजार रुपये मासिक पेंशन भी मिलती है. राज्य से ताल्लुक रखने वाले कला, संस्कृति, साहित्य और खेलकूद जैसे क्षेत्रों में योगदान के लिए ये सम्मान दिया जाता रहा है. अमिताभ बच्चन, अभिषेक-ऐश्वर्या-जया से लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नसीरुद्दीन शाह, रवींद्र जैन, शुभा मुद्गल, रेखा भारद्वाज, भुवनेश्वर कुमार जैसी हस्तियों को ये सम्मान मिल चुका है.

अन्य प्रोजेक्ट के लिए आगे पढ़े 

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

2 of 5Next

loading...
मदरसे के संचालक मौलाना कबरूद्दीन फरान का एक वीडियो वायरल !
इस लड़के लड़की ने किया ऐसा डांस जिसे देख इंसानियत हो हो जाये शर्मसार ! वीडियो देखें
नीता अंबानी का विजय माल्या के साथ MMS हुआ लीक, दाव पर अम्बानी परिवार की इज्जत
इस मौसम में डिम्पल यादव का ये डांस देखकर मिस मत कीजियेगा
नाभियों में छुपे होते हैं स्त्रियों के सारे राज़, ऐसे लगाये पता..
अपनी यौन इच्छाओं की पूर्ति के लिए मुगल हरम में हिन्दू महिलाओं के साथ-साथ, अपनी बेटियों के साथ भी