अब अपने ही मंत्रियों पर गिराई गाज, योगी के इस फैसले से पूरी भाजपा चिंतित

मंत्रियों से नाराज मुख्यमंत्री योगी ने लिया ये फैसला

10457
Share on Facebook
Tweet on Twitter

मंत्रियों के संपत्ति का ब्योरा न देने से नाराज योगी ने चिट्ठी लिखकर मंत्रियों को 19 अप्रैल तक ब्योरा सौंपने का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि मंत्री इसे हल्के में न ले बल्कि जल्द से जल्द ब्योरा देकर पारदर्शी सरकार चलाने में अपनी भमिका का निर्वहन करें.बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पारा उस वक्त चढ़ गया जब उन्हें पता चला कि उनके द्वारा जारी पहले के आदेशों पर केवल 13 मंत्रियों ने ही अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है.इसी बात से नाराज योगी आदित्यनाथ ने सभी मंत्रियों को कहा कि आप के पास 19 अप्रैल तक का समय है. इसके पहले आप अपनी संपत्ति का विविरण जमा करा दें. यह ब्योरा देने का आखिरी मौका है इसके बाद कोई सुनवाई नहीं होगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इन तेवरों को लेकर जानकारों का मानना है केवल चेतावनी ही नहीं बल्कि योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों को पत्र के जरिए हिदायत भी दी है.अपने पत्र में उन्होंने यह भी कहा है कि कोई भी मंत्री 5 हजार से ज्यादा का उपहार लेने से भी बचें. इसके अलावा उन्हें बेवजह की दावतों से दूर रहने के लिए भी कहा गया है.साथ ही उन्होंने मंत्रियों को शासकीय दौरे में निजी आवास या फिर सर्किट हाउस में ठहरने पर किसी भी तरह के तामझाम से बचने के लिए कहा है. यही नहीं मंत्रियों को हर साल 31 मार्च तक अपनी परिसंपत्तियों का ब्योरा भी देना होगा, कि इस वर्ष उनकी संपत्ति कितनी बढ़ी और कैस बढ़ी. उनकी आय का जरिया क्या था.बहराल, योगी ने अपने लिए ही नहीं बल्कि अपने मंत्रियों और अधिकारियों के लिए लाइन तय कर दी है.

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

2 of 2Next

loading...
मदरसे के संचालक मौलाना कबरूद्दीन फरान का एक वीडियो वायरल !
इस लड़के लड़की ने किया ऐसा डांस जिसे देख इंसानियत हो हो जाये शर्मसार ! वीडियो देखें
नीता अंबानी का विजय माल्या के साथ MMS हुआ लीक, दाव पर अम्बानी परिवार की इज्जत
इस मौसम में डिम्पल यादव का ये डांस देखकर मिस मत कीजियेगा
नाभियों में छुपे होते हैं स्त्रियों के सारे राज़, ऐसे लगाये पता..
अपनी यौन इच्छाओं की पूर्ति के लिए मुगल हरम में हिन्दू महिलाओं के साथ-साथ, अपनी बेटियों के साथ भी