Trending Now
OMG:बीच सड़क पर काट डाला आदमी को, देखती रही भीड़, VIRAL VIDEO
बतौर मुख्य अतिथि सिंह ने कहा कि लोक सेवकों का समारोह निर्धारित समय से 12 मिनट देरी से शुरू होना चिंता की बात है। इतना ही नहीं विलंब से समारोह शुरू होने के बाद भी अधिकारियों का आना जारी रहना गंभीर चिंता का विषय है।
बीजेपी का यह रुख उन सभी अफसरों और नेताओ के लिए है जिन्हे काम में विलम्भ की आदत पड़ी हुई है। उन्होंने कहा, ‘कार्यक्रम में देरी के कारण बहुत सारे हो सकते हैं और हो सकता है कि ये कारण जायज भी हों लेकिन इसके बावजूद यह आत्मविश्लेषण जरूरी है कि आज के दिन ऐसे हालात क्यों पैदा हुए… और अच्छा रहा होता कि न पैदा हुए होते।’
Loading...
Loading...