अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को एक ‘खतरा’ बताते हुए अलग-थलग रहने वाले इस देश पर लगाम कसने के लिए चीन की ओर से किए जाने वाले प्रयासों की प्रशंसा की है. ट्रंप ने अमेरिका की यात्रा पर आए इटली के प्रधानमंत्री पाउलो जेन्तिलोनी के साथ आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘जहां तक उत्तर कोरिया का सवाल है
हम बहुत अच्छी स्थिति में हैं। हम अपनी सेना का तेजी से निर्माण कर रहे हैं. गत अल्प अवधि में काफी कुछ हुआ है. मैं यहां पर करीब 91 दिनों से हूं. हम काफी काम कर रहे हैं. हम अच्छी स्थिति में हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि चीन उत्तर कोरिया और उसके नेता किम जोंग उन पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर पाएगा.