Trending Now
                                    
                                    उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के सुप्रीमो रहे मुलायम सिंह यादव के घर बिजली विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची हैं. जानकारी के मुताबिक, इटावा में मुलायम के घर बिजली विभाग की एक टीम अनियमितता की जांच के लिए गई है. बता दें कि प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद विभागों को लंबित मामलों में कड़ाई से एक्शन लेने का दबाव है.
योगी सर्कार के आते ही सभी बिभाग चौकन्ने हो गये है l कोई भी बिभाग किसी भी प्रकार की गलती करना नही चाहता l इसलिए बिजली बिभ्ग भी कैसे रे सकता था पीछे और पहुच गया मुलायन सिंह नेता जी के यहाँ और जो देखा उसे देख सभी चकित रह जायेगे l
आगे देखे क्या है आरोप और नेता जी की सफाई?
                      Loading...
                    
                  
                      Loading...
                    
                  