ये मैच हमने अपने हाथ से जाने दिया।’ बता दें कि बेंगलुरु अब तक आईपीएल में 5 मैच खेल चुकी है, जिसमें टीम को 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसमें से दो मैच विराट कोहली की कप्तानी में हारी है। कंधे की चोट के कारण वो पहले तीन मैच नहीं खेल सके थे। आईपीएल 4 में सबसे पहले अर्चना विजया होस्टिंग करती नजर आई। पहली बार में ही उन्हें फैंस के साथ क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी पसंद किया।
अर्चना के अनुसार उन्हें खुद भी क्रिकेट पसंद है इसीलिए वे इसकी होस्टिंग को एंजॉय करती हैं। अर्चना गौरव कपूर, संदीप कोचर जैसे मेल होस्ट के साथ क्रिकेट शो एक्स्ट्रा इनिंग्स भी होस्ट कर चुकी हैं। दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन धीरज पुरी से उनकी पहली मुलाकात एक फ्रेंड की शादी में हुई थी। कई सालों की डेटिंग के बाद इस कपल ने 2015 में शादी की। ये ड्रीम वेडिंग थाईलैंड में हुई थी।