फिल्म दंगल से हुई मशहुर पहलवान गोल्ड मेडलिस्ट बबीता फोगाट ने दिया विवादित बयान , कहा…

15921
Share on Facebook
Tweet on Twitter

पहले हम आप को बता दे कोन है बबीता फोगाट, बबीता फोगाट हरियाणा के भिवानी जिले में रहने वाली २४ वर्षीय भारतीय महिला पहलवान हैं। स्काटलैंड के ग्लास्गो में आयोजित कामनवेल्थ गेम्स २०१४ में भारतीय महिला पहलवान बबीता कुमारी ने ५५ किलोग्राम भार वर्ग में फ्रीस्टाइल कुश्ती में कनाडा की महिला पहलवान ब्रितानी लाबेरदूरे पहलवान को हराकर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता।

source

अभिनेता आमिर खान अभिनीत फिल्म दंगल के बाद मशहूर हुई महिला पहलवान बबीता फोगाट ने कहा कि देश में महिला कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्रों और स्कूलों में दी जानी चाहिए क्योंकि बच्चों की शुरूआत स्कूलों और गांव से होती है.

source

आगे देखिये बबीता फोगाट का वो विदादित बयान ,,

बबीता ने कहा कि फिल्म दंगल के प्रदर्शन के बाद उनकी निजी जिंदगी पर काफी प्रभाव पड़ा है और इससे उनका पूरा जीवन ही बदल गया है. उन्होंने कहा, ‘अगर हमें कितनी भी तकलीफ होती हो लेकिन लोगों से जो प्यार मिल रहा है उसके लिए मना नहीं कर पाएंगे, क्योंकि आप लोग ही सब कुछ हैं और इसी की बदौलत ही हम यहां तक पहुंचे हैं.’
जहाँ तक उनके बयान की बात की जा रही है तो उन्होंने कहा के में घोर विरोध करती हु इस बात का के सिर्फ एक तरह क्यों बाँधा बल्कि उन्हे चारो तरफ बंधना चाहिए था , मतलब गीता सेना का समर्थन करते दिखी