LIVE – PM मोदी का live रोड शो गुजरात से , इतनी पब्लिक देख कर विपक्ष सकते में ,, गुजरात में सरकार का सपना देख रही विपक्ष को झटका

नके इस रोड में समर्थकों में जोरदार उत्साह देखा जा रहा है और सभी पीएम की एक झलक पाने को बेताब दिख रहे हैं।

2294
Share on Facebook
Tweet on Twitter

इसके अलावा नशाबंदी को लेकर जागरुकता के लिए रन फॉर ड्रग्स और रन फॉर करप्शन का भी आयोजन किया गया है। स्वच्छता अभियान को लेकर एक झांकी लगाई गई है जिसमें प्रधानमंत्री सफाई करते दिखाई दे रहे हैं, झांकी को रंग बिरंगी झाडुओं से सजाया गया है।

 


गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने शुक्रवार शाम को कार्यकारी पुलिस महानिदेशक गीथा जौहरी व सूरत पुलिस आयुक्तज सतीश शर्मा के साथ आला पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

2 of 2

Loading...
Loading...