LIVE – PM मोदी का live रोड शो गुजरात से , इतनी पब्लिक देख कर विपक्ष सकते में ,, गुजरात में सरकार का सपना देख रही विपक्ष को झटका

नके इस रोड में समर्थकों में जोरदार उत्साह देखा जा रहा है और सभी पीएम की एक झलक पाने को बेताब दिख रहे हैं।

2294
Share on Facebook
Tweet on Twitter

प्रधानमंत्री मोदी का सूरत में एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक करीब ग्यारह किलो मीटर लंबा रोड शो शुरू हो चुका है। उनके इस रोड में समर्थकों में जोरदार उत्साह देखा जा रहा है और सभी पीएम की एक झलक पाने को बेताब दिख रहे हैं। उधर, रोड शो से ठीक पहले शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मोदी के स्वागत में लेजर शो, थ्री डी शो, रंगोली का भी आयोजन किया गया है।


प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की यह 11वीं गुजरात यात्रा है। उनकी यात्रा की घोषणा के बाद से ही सूरत में स्वागत की तैयारियां शुरु हो गई थी। जगह-जगह प्रधानमंत्री के स्वागत में होर्डिंग, बैनर, कट आउट सजे हैं।

आगे देखिये live वीडियो शो

1 of 2

Loading...
Loading...