अगर ये तीसरे विश्व यूध की झलक नहीं तो फिर क्या है , दुनिया के सब से बड़ी शक्ति के खिलाफ एक जुट हुए दुश्मन मुल्क ..

बयान में इस हमले को अंतरराष्‍ट्रीय कानूनों का उल्‍लंघन करार दिया गया है।

13234
Share on Facebook
Tweet on Twitter

इस बैठक के बाद जारी एक बयान अमेरिका द्वारा सीरिया में किए गए मिसाइल हमले की कड़ी निंदा की गई है। बयान में इस हमले को अंतरराष्‍ट्रीय कानूनों का उल्‍लंघन करार दिया गया है। इसके साथ ही रूस, सीरिया और ईरान ने इसकी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर जांच कराए जाने की भी मांग की है। सीरिया में रासायनिक हमले के बाद अमेरिका द्वारा किए गए इस मिसाइल हमले में 90 लोगों की मौत हो गई थी।


बैठक में सीरिया के विदेश मंत्री वालिद मोअल्‍लम और ईरान के विदेश मंत्री जावद जरीफ का कहना था कि सीरिया में अमेरिका द्वारा किए गए हमले को स्‍वीकारा नहीं जा सकता है। गौरतलब है कि सीरिया में 4 अप्रैल को किए गए रासायनिक हमले काे लेकर अमेरिका लगातार सीरियाई सरकार पर ऐसा करने का आरोप लगाता रहा है।वहीं सीरिया ने इस तरह के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि इसमें उसका हाथ नहीं है। वहीं रूस का कहना था कि इस हमले में मारे गए लोग टॉक्सिक एजेंट की वजह से मारे गए थे जो कि विद्रोहियों ने छिपाकर रखा हुआ था। रूस ने इस संबंध में अमेरिका को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि वह इसके खिलाफ यूएन में एक प्रस्‍ताव लाएगा।

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

2 of 2Next

loading...
मदरसे के संचालक मौलाना कबरूद्दीन फरान का एक वीडियो वायरल !
इस लड़के लड़की ने किया ऐसा डांस जिसे देख इंसानियत हो हो जाये शर्मसार ! वीडियो देखें
नीता अंबानी का विजय माल्या के साथ MMS हुआ लीक, दाव पर अम्बानी परिवार की इज्जत
इस मौसम में डिम्पल यादव का ये डांस देखकर मिस मत कीजियेगा
नाभियों में छुपे होते हैं स्त्रियों के सारे राज़, ऐसे लगाये पता..
अपनी यौन इच्छाओं की पूर्ति के लिए मुगल हरम में हिन्दू महिलाओं के साथ-साथ, अपनी बेटियों के साथ भी