अगर ये तीसरे विश्व यूध की झलक नहीं तो फिर क्या है , दुनिया के सब से बड़ी शक्ति के खिलाफ एक जुट हुए दुश्मन मुल्क ..

बयान में इस हमले को अंतरराष्‍ट्रीय कानूनों का उल्‍लंघन करार दिया गया है।

13224
Share on Facebook
Tweet on Twitter

रूस, सीरिया और ईरान ने अमेरिका को कड़े शब्‍दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उसने सीरिया पर दोबारा मिसाइल हमला करने की गलती दोहराई तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। मास्‍को में रूस के विदेश मंत्री सरजी लेवरॉव ने अपने समकक्षीय ईरान और सीरिया के विदेश मंत्री के साथ हुई बैठक के बाद अमेरिका को यह चेतावनी दी है।

बैठक के बाद रूस ने यह भी कहा कि अमेरिका द्वारा इस तरह का लिया गया कोई भी फैसला न सिर्फ क्षे‍त्रीय नहीं, बल्कि वैश्विक सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा होगा। लेवरॉव का कहना था कि वह मिसाइल हमले की जांच कराने से कतई नहीं डर रहे हैं। इसमें छिपाने जैसा कुछ नहीं है।

आगे जानिए रूस, सीरिया और ईरान ने किस चीज़ की मांग की

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

Prev1 of 2

loading...
मदरसे के संचालक मौलाना कबरूद्दीन फरान का एक वीडियो वायरल !
इस लड़के लड़की ने किया ऐसा डांस जिसे देख इंसानियत हो हो जाये शर्मसार ! वीडियो देखें
नीता अंबानी का विजय माल्या के साथ MMS हुआ लीक, दाव पर अम्बानी परिवार की इज्जत
इस मौसम में डिम्पल यादव का ये डांस देखकर मिस मत कीजियेगा
नाभियों में छुपे होते हैं स्त्रियों के सारे राज़, ऐसे लगाये पता..
अपनी यौन इच्छाओं की पूर्ति के लिए मुगल हरम में हिन्दू महिलाओं के साथ-साथ, अपनी बेटियों के साथ भी