केजरीवाल की रणनीति में बड़ा बदलाव ,PM मोदी के खिलाफ नहीं बल्कि करेंगे ये काम

आम आदमी पार्टी ने पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद अपनी चुनावी रणनीति पर बदलाव किया है।

3041
Share on Facebook
Tweet on Twitter

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान आप ने मोदी पर सीधे हमला करने की रणनीति अपनाई थी। केजरीवाल ने इस दौरान वाराणसी से मोदी के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था। अब एमसीडी चुनाव में पार्टी अपनी छवि बदलना चाहती है। हाल की कई रैलियों और प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी को निशाना नहीं बनाकर आप ने इसके संकेत भी दिए हैं।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, आप अब फिर से 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए सकारात्मक प्रचार की तरफ लौटेगी। सूत्र की मानें, तो आप वही रणनीति अपना रही है, जो उसने 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान अपनाया था। तब पार्टी अपने 49 दिनों के अंदर किए गए कार्यों को लेकर जनता के बीच गई थी। इसके बाद हुए चुनाव में आप को दिल्ली की कुल 70 सीटों में से 67 सीटों पर जीत मिली थी।

2 of 2

Loading...
Loading...