jio ने फिर किया सभी को चकित करने वाला ऐलान ..अब नही कराना होगा 99 रुपए से रिचार्ज ..जाने पूरी खबर

15 अप्रैल नही है जिओ की ड़ेड लाइन ..

24985
Share on Facebook
Tweet on Twitter

रिलायंस ने जियो समर सरप्राइज ऑफर बंद करने के बाद धमाकेदार वापसी करते हुए जियो धन धना धन ऑफर की घोषणा कर दी। हालांकि धन धना धन भी समर सरप्राइज जैसा ही है लेकिन धन धना धन के आने के बाद समर कई प्लान बदल भी गए हैं और बड़ी बात ये ही कंपनी के तरफ से इसकी कोई जानकारी भी नहीं दी गई है।

इस प्लान के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है कि यह प्लान है या हमेशा के लिए खत्म हो गया है, क्योंकि जियो की वेबसाइट पर सिर्फ तीन रिचार्ज के ऑप्शन मिल रहे हैं। पहला 149 रुपये, 309 रुपये और 509 रुपये के रिचार्ज उपलब्ध हैं। 999 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड डाटा बिना किसी प्रतिदिन सीमा के मिल रहा था।

15 अप्रैल नहीं है आखिरी तारीख आगे जाने, तो कब होगीं जिओ कि सेवाएं समाप्त 

Loading...
Loading...