जवानी में ही बूढ़े हो रहे यहां के लोग, किसी का पैर टेढ़ा तो….

काफी प्रदर्शन और हंगामा करने के बाद जल निगम ने साल 2012 में इतनी बड़ी आबादी के लिए सिर्फ 2 गांव पट्टी और खेड़ा पंचगई में आरओ प्‍लांट लगाया

908
Share on Facebook
Tweet on Twitter

ताजनगरी में आधा दर्जन से ज्यादा गांव ऐसे हैं, जहां लोग जवानी में ही लोग बूढ़े हो रहे हैं। वहीं, किसी का पैर टेढ़ा हो गया है तो किसी का हाथ। कुछ कमर से झुक गए हैं। इन गांवों में जाकर इसके पीछे के कारणों को जानने की कोशिश की। साथ ही लोगों से बात की।


कोई जवानी में हुईं बूढ़ी, किसी का पैर हुआ टेढ़ा

– टीम यूपी के आगरा जिले से 22 किलोमीटर दूर गढ़ी पंचगढ़ी गांव पहुंची। यहां घुसते ही बेचैन करने वाला नजारा दिखता है। 35 साल की मीना देवी करीब 90 डिग्री झुककर घर से बाहर निकलती हुई दिखीं। उनके पति अब बेड लेटे रहते हैं। चल भी नहीं सकते हैं। 15 साल की बेटी प्रीति का पैर टेढ़ा हो गया है।

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

Prev1 of 6

loading...
मदरसे के संचालक मौलाना कबरूद्दीन फरान का एक वीडियो वायरल !
इस लड़के लड़की ने किया ऐसा डांस जिसे देख इंसानियत हो हो जाये शर्मसार ! वीडियो देखें
नीता अंबानी का विजय माल्या के साथ MMS हुआ लीक, दाव पर अम्बानी परिवार की इज्जत
इस मौसम में डिम्पल यादव का ये डांस देखकर मिस मत कीजियेगा
नाभियों में छुपे होते हैं स्त्रियों के सारे राज़, ऐसे लगाये पता..
अपनी यौन इच्छाओं की पूर्ति के लिए मुगल हरम में हिन्दू महिलाओं के साथ-साथ, अपनी बेटियों के साथ भी