यूपी में राज्यरानी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे: 15 जख्मी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

अचानक 3-4 झटके लगे और ट्रेन में सवार लोग एक दूसरे के ऊपर गिरने लगे। झटका इतना तेज था कि पहले ही झटके से किसी अनहोनी की आशंका हो गई थी।

1536
Share on Facebook
Tweet on Twitter

– एसपी रामपुर केशव कुमार चौधरी ने बताया, “8 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।”
– एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत चौधरी ने बताया, ”एनडीआरएफ को इन्फॉर्म किया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ट्रेन में अब कोई शख्स फंसा नहीं है। स्थ‍िति कंट्रोल में है।”


– बता दें कि यह ट्रेन मेरठ से सुबह 4.55 पर रवाना होती है, जो हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई होते हुए दोपहर 1:10 पर लखनऊ पहुंचती है।

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

2 of 5Next

loading...
मदरसे के संचालक मौलाना कबरूद्दीन फरान का एक वीडियो वायरल !
इस लड़के लड़की ने किया ऐसा डांस जिसे देख इंसानियत हो हो जाये शर्मसार ! वीडियो देखें
नीता अंबानी का विजय माल्या के साथ MMS हुआ लीक, दाव पर अम्बानी परिवार की इज्जत
इस मौसम में डिम्पल यादव का ये डांस देखकर मिस मत कीजियेगा
नाभियों में छुपे होते हैं स्त्रियों के सारे राज़, ऐसे लगाये पता..
अपनी यौन इच्छाओं की पूर्ति के लिए मुगल हरम में हिन्दू महिलाओं के साथ-साथ, अपनी बेटियों के साथ भी