दिल थाम कर देखिए : जब झूले का मजा लेना महिला को पड़ गया भारी, बाल-बाल बची जान

एक मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किए गए वीडियो में यह दिल दहला देने वाला वाकया कैद हुआ है

581
Share on Facebook
Tweet on Twitter

एक मेले के दौरान एक महिला को झूला झूलना महंगा पड़ गया और उसकी जान बाल-बाल बची. एक मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किए गए वीडियो में यह दिल दहला देने वाला वाकया कैद हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि एक मेले में एक महिला और उसकी मित्र ‘द एड्रेनलिन’ नामक झूले पर हैं. जैसे ही यह राइड चलती है, कुछ ही सेंकेंड में महिला का सुरक्षा बेल्‍ट खुल जाता है लेकिन उसके पैर उसी में फंसे रह जाते हैं, जिसकी वजह से वह उसी में उल्‍टी लटक जाती है. इसकी वजह से महिला नीचे तो नहीं गिरती लेकिन झूला आगे पीछे होता रहता है और महिला वैसे ही उल्‍टी लटकी रहती है.

खबरों के मुताबिक अन्‍य दर्शक और मेले के कर्मचारी किसी तरह से झूले की गति धीमी होने पर महिला को सुरक्षित नीचे उतारने में कामयाब होते हैं. हालांकि महिला निश्चित रूप से सदमे में होती है लेकिन आश्‍चर्यजनक रूप से उसे किसी भी तरह की चोट नहीं लगती.वीडियो में दिख रहा है कि महिला का सिर झूले के नीचे बने प्‍लेटफॉर्म से टकराने से बाल-बाल बचता है. वहां मौजूद लोग यह देखकर डर जाते हैं और असहाय होकर देखते रहते हैं. मेले में काम कर रहे दो कर्मचारी महिला को पकड़ने की कोशिश करते दिखते हैं जो कि बहुत तेजी गति से झूले के साथ आगे और पीछे हो रही है .

देखें दिल को दहला देने वाला यह वीडियो…

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

loading...
मदरसे के संचालक मौलाना कबरूद्दीन फरान का एक वीडियो वायरल !
इस लड़के लड़की ने किया ऐसा डांस जिसे देख इंसानियत हो हो जाये शर्मसार ! वीडियो देखें
नीता अंबानी का विजय माल्या के साथ MMS हुआ लीक, दाव पर अम्बानी परिवार की इज्जत
इस मौसम में डिम्पल यादव का ये डांस देखकर मिस मत कीजियेगा
नाभियों में छुपे होते हैं स्त्रियों के सारे राज़, ऐसे लगाये पता..
अपनी यौन इच्छाओं की पूर्ति के लिए मुगल हरम में हिन्दू महिलाओं के साथ-साथ, अपनी बेटियों के साथ भी