Trending Now
इस किताब के लेखक डाक्टर वीके शर्मा हैं स्वास्थ्य एवं शारीरिक अध्ययन शीर्षक की इस किताब के लेखक डाक्टर वीके शर्मा हैं. उन्होंने दावा किया है कि 36-24-36 ही लड़कियों के लिए सही शेप है. हालांकि, किताब के नए संस्करण में ‘फिगर’ शब्द हटा दिया गया है. नए संस्करण में ‘ऑवरग्लास(सैंड क्लॉक) शेप’ की तुलना लड़कियों के शरीर से की गई हैl इसका वितरण और प्रकाशन रोक रहे हैं
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार डाक्टर ने अपने दावे के पक्ष में तर्क देते हुए किताब में लिखा है कि यही कारण है कि मिस वर्ल्ड और मिल यूनिवर्स प्रतियोगिताओं में ऐसे बॉडी शेप का ख्याल रखा जाता है. इस बीच किताब के प्रकाशक ने कहा कि वे इसका वितरण और प्रकाशन रोक रहे हैंl
सबूत के साथ देखिये आखिर क्या लिखा है किताब में देख कर आप भी दंग रह जायेगे
Loading...
Loading...