सिर्फ 999 में जिस्म फरोशी की मेम्बरशिप… पकड़ा गया बड़ा ग्रुप ऑनलाइन काम होता था और भी जानिए बहुत कुछ

4752
Share on Facebook
Tweet on Twitter

पेटीएम में अकाउंट खोलने के लिए सिम कार्ड की जरूरत होती है। सिम कार्ड खरीदने के लिए दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। इसके लिए आरोपियों ने कुछ प्लेसमेंट एजेंसियों से संपर्क कर रखा था, जहां नौकरी की इच्छा रखने वालों से उनके बॉयोडाटा के साथ उनका पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर भी मांगा जाता था। इन्हीं पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर को देकर फर्जी नाम से सिम कार्ड खरीदे जाते थे और फिर सिम कार्ड मिलते ही पेटीएम अकाउंट्स तो खुलते ही थे, मेंबरशिप का रजिट्रेशन कराए लोगों से सेक्स के नाम पर और भी मोटी रकम ऐंठी जाती थी।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, गिरफ्तार पांच आरोपियों में से एक आरोपी खुद कभी विक्टिम रहा है। उससे एक बार मेंबरशिप का रजिट्रेशन के बहाने दो हजार रुपये ठग लिए गए। सेक्स के नाम पर हुई इस ठगी की पुलिस में शिकायत करने में उसे संकोच हुआ। बाद में उसने सोचा कि उसकी तरह और भी लोग पुलिस में जाने से संकोच करते होंगे। यहीं से उसने सोचा कि क्यों न वह खुद इस तरह की ठगी करे। इस तरह उसने तीन फ्रेंडशिप क्लब के बहाने तीन सेक्स वेबसाइट्स बना लीं और सिर्फ दो ही महीनों में लाखों रुपये कमा लिए।

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

3 of 3Next

loading...
मदरसे के संचालक मौलाना कबरूद्दीन फरान का एक वीडियो वायरल !
इस लड़के लड़की ने किया ऐसा डांस जिसे देख इंसानियत हो हो जाये शर्मसार ! वीडियो देखें
नीता अंबानी का विजय माल्या के साथ MMS हुआ लीक, दाव पर अम्बानी परिवार की इज्जत
इस मौसम में डिम्पल यादव का ये डांस देखकर मिस मत कीजियेगा
नाभियों में छुपे होते हैं स्त्रियों के सारे राज़, ऐसे लगाये पता..
अपनी यौन इच्छाओं की पूर्ति के लिए मुगल हरम में हिन्दू महिलाओं के साथ-साथ, अपनी बेटियों के साथ भी