सिर्फ 999 में जिस्म फरोशी की मेम्बरशिप… पकड़ा गया बड़ा ग्रुप ऑनलाइन काम होता था और भी जानिए बहुत कुछ

4737
Share on Facebook
Tweet on Twitter

नंबर देने वाला मानकर चलता था कि उसके पास लड़कियों के फ्रेंडिशप के कॉल्स आएंगे। कई लोगों को कॉल्स आए तो, पर लड़कियों के नहीं, बल्कि वेबसाइट्स से जुड़े लोगों के। वे कुछ लड़कियों या मॉडल्स के उन्हें फोटो भेजते थे और फिर मेंबरशिप लेने वालों को इनके साथ घूमने के अलग-अलग रेट बताते थे। काफी मामलों में सिर्फ रजिस्ट्रेशन किया गया, उसके बाद रजिस्ट्रेशन करवाने वाले से कोई संपर्क ही नहीं किया गया। उन्हें किसी भी लड़की या मॉडल्स से मिलवाया ही नहीं गया, पर रजिस्ट्रेशन के बहाने आरोपियों ने लाखों रुपये जमा कर लिए।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि पिछले करीब दो महीने में मोहम्मद शकील, गिरीश जायसवाल, कमल विश्वकर्मा, अर्जुन कनौजिया और शरीफ खान नामक आरोपियों के इस ग्रुप ने करीब 2000 लोगों का मेंबरशिप के बहाने रजिस्ट्रेशन करवाया था और करीब 20 लाख रुपये जमा कर लिए थे। सीनियर इंस्पेक्टर नीता फडके, उमेश गौंड, दशरथ विटकर और शैलेश पवार द्वारा की गई जांच में सामने आया कि पेटीएम में अधिकतम रकम रखने की भी एक सीमा होती है। इसलिए जब किसी पेटीएम अकाउंट में रकम उस सीमा तक जमा हो जाती थी, तो आरोपी एक खास जूलर के पेटीएम अकाउंट में यह रकम ट्रांसफर कर देते थे और बदले में अपने आदमी उसकी जूलरी दुकान पर भेजकर उससे गोल्ड क्वॉइंस ले लेते थे। बाद में वह पेटीएम अकाउंट बंद कर दिया जाता था। फिर दूसरा, तीसरा और इसी तरह दर्जनों-सैकड़ों पेटीएम अकाउंट्स खुलते-बंद होते रहते थे और जूलर से गोल्ड क्वॉइंस खरीदने का सिलसिला भी चलता रहता था।

आगे जानिए कैसे चलता है फर्जी धन्दा ऑनलाइन पेमेंट के साथ 

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

2 of 3

loading...
मदरसे के संचालक मौलाना कबरूद्दीन फरान का एक वीडियो वायरल !
इस लड़के लड़की ने किया ऐसा डांस जिसे देख इंसानियत हो हो जाये शर्मसार ! वीडियो देखें
नीता अंबानी का विजय माल्या के साथ MMS हुआ लीक, दाव पर अम्बानी परिवार की इज्जत
इस मौसम में डिम्पल यादव का ये डांस देखकर मिस मत कीजियेगा
नाभियों में छुपे होते हैं स्त्रियों के सारे राज़, ऐसे लगाये पता..
अपनी यौन इच्छाओं की पूर्ति के लिए मुगल हरम में हिन्दू महिलाओं के साथ-साथ, अपनी बेटियों के साथ भी