अभी अभी : सीएम योगी के इस फैसले से झूम उठें अन्नदाता

किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का पूरा-पूरा लाभ दिलाया जाए

6861
Share on Facebook
Tweet on Twitter

प्रचंड बहुमत से उत्तर प्रदेश चुनाव जीत कर बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को प्रदेश का सीएम बना दिया. विरोधियों ने कहा कि योगी को प्रशासन चलाने का कोई अनुभव ही नहीं. शायद उन्हें लगा होगा कि योगी अपने वादे पूरे नहीं कर पाएंगे और अगली बार चुनाव में जनता उन्हें वोट नहीं देगी लेकिन योगी के एक जबरदस्त फैसले ने विरोधियों की आशाओं पर पानी फेर दिया है.

किसानों की कर्ज माफ़ी पर ताबड़तोड़ काम !
दरअसल चुनाव के वक़्त बीजेपी ने प्रदेश के सूखे और भूख की मार झेल रहे किसानों के कर्ज माफ़ी का वादा किया था. इस वादे को पूरा करने के लिए मानो योगी सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है. अभी सरकार बने सिर्फ 2 ही हफ्ते हुए हैं और सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के मुताबिक़ प्रदेश के डेढ़ करोड़ किसानों के कर्ज माफ़ करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है. तैयार होने के बाद प्रस्ताव को मंजूरी के लिए भी भेज दिया गया है.

आगे पढ़े 4 अप्रैल को कौन सा बड़ा फैसला आने वाला हैं

Loading...
Loading...