Trending Now
इसके बाद पीएम मोदी बोले, अब योगी जी आएं हैं तो शायद वो बंद होगा. कोर्ट और जेल को तकनीकी के जरिये जोड़ा जाए, तो कैदी नहीं भाग पाएंगे. योगी आएं है तो प्रदेश में अब अपराधियों का भागना कम होगा. पीएम मोदी के योगी जी का नाम लेकर इतना कहते ही समाहरोह में बैठे सभी लोगों ने जोर-जोर से हँसते हुए तालियां बजाना शुरू कर दिया. योगी के नाम से लोगों में ऐसा उत्साह देखकर सभी दंग रह गए.
कानून से बड़ा कोई नहीं !
इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में क़ानून को सबसे ऊपर बताते हुए कहा कि क़ानून से बड़ा कोई नहीं होता है. योगी ने कहा कि क़ानून का स्थान तो शासकों से भी ऊपर होता है, क़ानून तो शासकों का भी शासक होता है. समाज क़ानून से चलता है.
स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..
loading...