मोदी ने दिया देश को ऐतिहासिक तोहफा !

जम्मू-श्रीनगर चार लेन राजमार्ग वाली परियोजना का यह हिस्सा 9.2 किलोमीटर लंबी

657
Share on Facebook
Tweet on Twitter

जम्मू से कश्मीर घाटी जाने वाले वाहनों को इस टनल से गुजरना काफी सस्ता पड़ेगा क्योंकि पहले चनैनी से नाशरी तक के 41 किमी लंबे रास्ते काफी टेढ़े मेढ़े और जबरदस्त चढ़ाई वाले थे जिस पर वाहन चलाना काफी मुश्किल होता था। साथ में औसतन तीन लीटर पेट्रोल खर्च भी होता था लेकिन अब यह सफर मात्र 55 रुपये में होगा। इससे महीने में करीब 30 लाख रुपये ईंधन की बचत होगी।

जानिए सुरंग के बारे में कुछ रोचक बातें
यह एक ऐसा टनल है, जिसके भीतर और बाहर 124 सीसीटीवी कैमरे लगे हैंं। हर कैमरे की दूरी 75 मीटर है। ये 360 डिग्री घूमने वाले कैमरे हैं।
सुरंग के अंदर घुटन महसूस न हो इसलिए इसे पूरी तरह हवादार बनाया गया है, साथ ही निगरानी के लिए संचार व्यवस्था का दुरुस्त इंतजाम किया गया है।

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

2 of 4Next

loading...