क्रिकेट के बाद अब गायिकी में किस्मत आज़माएंगे सचिन

सोनू और सचिन को एक साथ एप 100 के लॉन्च इंवेट

1790
Share on Facebook
Tweet on Twitter

इससे पहले सोनू और सचिन को एक साथ एप 100 के लॉन्च इंवेट में भी देखा गया, जहां सचिन ने संगीत को लेकर अपनी रुचि लोगों के सामने ज़ाहिर की थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि दोनों ने साथ मिलकर गाना भी गाया है।

सुनिए सचिन की आवाज़ में ये गीत, जिसके बोल हैं ‘क्रिकेट वाली बीट पे’। इस वीडियो में आप सचिन की आवाज़ आसानी से पहचान सकते हैं। सोनू निगम के साथ गाना गाने का अनुभव कैसा रहा, इस बारे में तो सचिन ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन उनका ये गाना सुनकर लगता है कि उन्होंने इसे काफी एन्जॉय किया है।

 

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

2 of 2Next

loading...