क्रिकेट के बाद अब गायिकी में किस्मत आज़माएंगे सचिन

सोनू और सचिन को एक साथ एप 100 के लॉन्च इंवेट

1799
Share on Facebook
Tweet on Twitter

क्या होगा अगर क्रिकेट के भगवान कहे जानेवाले सचिन और गायिकी की दुनिया के चमकते हुए सितारे सोनू निगम साथ आ जाएं? ऐसा होने पर तो जैसे संगीत जगत और क्रिकेट जगत में खलबली ही मच जाएगी। हाल ही में इसका एक उदाहरण तब देखा गया जब सोनू और सचिन ने साथ में एक फोटो शेयर की। जिसमें सोनू निगम हाथ में बल्ला लिए और सचिन हाथ में माइक लिए खड़े दिखाई दिए।

सचिन और सोनू की इस तस्वीर ने मचाया सोशल मीडिया में तहलका (साभार twitter)
ये तस्वीर के सोशल मीडिया पर आते ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई। हाल ही में मिली खबर के मुताबिक एक कंपनी के लिए सचिन ने सोनू के साथ मिलकर एक गाना गाया है।

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

Prev1 of 2

loading...