उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित योग महोत्सव के दौरान कहा कि योग किसी जाति, धर्म, उम्र और लिंग का मोहताज नहीं है. असल में सूर्य नमस्कार में प्राणायाम की क्रियाएं और नमाज की मुद्राएं एक जैसी हैंl अगर आप सूर्य नमस्कार करते हुए देखेंगे तो आपको यह वैसे ही लगेगा, जैसे मुस्लिम नमाज पढ़ते हैंl
सूर्य नमस्कार में जितने आसन आते हैं, उसमें जो प्राणायाम की क्रियाएं हैं, वो मुस्लिम भाई जो नमाज पढ़ते हैं, उससे मिलती-जुलती हैंl इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित उत्तर प्रदेश में योग महोत्सव में बाबा रामदेव के साथ राज्यपाल राम नाईक ने भी शिरकत की. महोत्सव में सीएम योगी ने कहा कि उन्हें योग के कार्यक्रम से खुशी हैl उन्होंने कहा कि लोग साधु संतों को भीख नहीं देते हैं. मुझे तो सत्ता सौंप दी हैप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी का धन्यवाद देते हुए सीएम योगी ने कहा कि उन्हीं ने उन्हें सत्ता दी. सरकार के सामने चुनौतियां बहुत हैं, लेकिन जीवन में सकारात्मक सोच उन्होने मोदी जी से सीखा है. उनकी इसी सोच के कारण देश आगे बढ़ रहा हैl