हालांकि, उनसे यह भूल पहली बार नहीं हुई है। इस तरह की भूल वह अक्सर करते आए हैं। इस भूल के चलते कई बार कांग्रेस को भी शर्मिंदगी उठानी पड़ी है। इससे पहले वह पिछले वर्ष मीडिया में बात करते हुए पाक अधिकृत कश्मीर को भारत अधिकृत कश्मीर कह गए थे। वह भी उस वक्त जब दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहद नाजुक हो गए थे और हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद जम्मू कश्मीर में हालात काफी कुछ बेकाबू हो गए थे।
दिग्विजय की भूल या गलती यहीं पर खत्म नहीं होती है। वह अलकायदा के नेता ओसामा बिन लादेन जिसने अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले की साजिश रची थी, को ओसामा जी और आतंकी हाफिज सईद को साहेब कह गए थे। इसको लेकर उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। 2013 में तो वह अपनी ही पार्टी की मीनाक्षी नटराजन को सौ टंच माल’ कह गए थे। बाद में उन्होंने इसको लेकर अपनी सफाई भी दी थी, लेकिन तब तक मीडिया में वह सुर्खियों में आ चुके थे।