योगी ने किया एक और बड़ा चुनावी वादा पूरा …

ऐसे तो पूरा उत्तर प्रदेश महीने भर में ही बदल जायेगा

10333
Share on Facebook
Tweet on Twitter

उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनते ही योगी आदित्य नाथ एक से बढ  कर एक फैसले लेते जा रहे हे  पहले ही दिन से योगी सरकार जिस स्पीड से काम कर रही है उसका कोई मुकाबला ही नहीं है, पहले तो 65 के आसपास बूचड़खाने अबतक बंद किये गए है l

बूचडखाने जिनकी मान्यता जवाहरलाल नेहरु ने दी थी भाजपा ने इसे चुनाबी मुद्दा बनाया और योगी जी ने पहले ही दिन इन्हें बंद करने का निर्णय दिया l अब एक और बड़ा चुनावी वादा भी योगी सरकार ने पूरा कर दिया हैजी हां कत्लखानो के अलावा बीजेपी का एक और बड़ा वादा थाl

 

“एंटी रोमियो स्क्वाड” बनाने का जिसका समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, और मायावती ने बहुत विरोध किया थापहले बता दें की समस्या क्या थी, उत्तर प्रदेश और मुख्यतः पश्चिमी यूपी के ये हालात हो चुके थे की जिहादियों की पूरी गैंग बनी हुई थी, छेड़छाड़ लव जिहाद के मामले रोजाना की बातें हो चुकी थी पश्चिमी यूपी की स्तिथि तो ये हो गयी थी की, 

जिहादी बहुल इलाकों में माता पिता ने बच्चियों को जिहादियों के डर से स्कुल कॉलेज भेजना भी बंद कर दिया था जब बीजेपी ने एंटी रोमियो स्क्वाड बनाने की बात कही, बच्चियों के सुरक्षा की बात कही तो सेक्युलर तत्वों ने इसका विरोध किया,

 

चूँकि सेक्युलर तत्व हिन्दू बालिकाओं के शोषण करने वालो की तुष्टिकरण की राजनीती करते थेlचुनाव ख़त्म बीजेपी सत्ता में आयी और केवल एक दिन ही हुए थे कि उत्तर प्रदेश सरकार ने एंटी रोमियों स्क्वाड का गठन कर दिया हैl अब हर जिले के एसएसपी को सरकार ने एंटी रोमियों स्क्वाड बनाने का निर्देश दे दिया है l

एंटी रोमियो स्क्वाड में हर जिले में कुछ पुलिस वाले नियुक्त किये जायेंगे, जिनका मुख्य काम होगा महिलाओं की सुरक्षा, इसके तहत हर जिले में 6 सब इंस्पेक्टर और 64 कांस्टेबल दिन रात बदल बदल कर गश्त करेंगे, और महिलाओ की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगेऔर छेड़छाड़ करने वालो की जो गैंग चल रही है, उसपर नकेल कसा जायेगाइसी हफ्ते से ये एंटी रोमियों स्क्वाड पूरी तरह काम भी करने लगेगा

Loading...
Loading...