शर्मनाक : उतराखंड में कांग्रेस के राज में सरेआम लुट रही है लड़की की इज्जत,देखिए विडियो. देश में आये दिन औरतों के साथ हो रहे आत्याचार के मामले उजागर होते रहते है उनके खिलाफ आवाज़ भी उठती है लेकिन ना जाने हमारे समाज को हो क्या जाता हैl
जो एक तरफ गलत के खिलाफ एक जुट होकर आवाज़ तो उठाते है लेकिन अगले ही पल उसी भीड़ का हिस्सा बन जाते हैl जो हमारे समाज को शर्मसार करती हैl जी हाँ एक बार फिर हमारा समाज शर्मसार हो गया हैl सिर्फ शर्मसार ही नहीं बल्कि ये कहें की इंसानियत की ही मौत हो गई हैl ये मामला है उतराखंड के काशीपुर का जहाँ एक दो नहीं बल्कि करीब 15 से 20 युवक लड़की के इज्ज़त के साथ खेल रहे हैं और उसका वीडियो बना रहे हैl
हालांकि इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैl वीडियो देख साफ़ पता लग रहा है कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था किस तरह ठप पड़ी हुई है शायद तभी इन जैसे दरिंदों के हौसलें इस तरह से बेख़ौफ़ बुलंद हो रखे है जिसे देख किसी भी भारतीय का खून खौल जायेगाl